Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख ने अरमान को दी सलाह, कृतिका के लिए कहा- इतनी ही परवाह है तो आप उसे घर पर ही रखते …..

Bigg Boss OTT 3 Adnaan Shaikh: बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख हर कंटेस्टेंट से सीधी टक्कर लेते नजर आ रहे हैं. हालांकि बाहर की बातें बिग बॉस हाऊस मे करने को लेकर उन्हें बिग बॉस से मिली हे वार्निंग

Bigg Boss ott 3 हाउस में अदनान शेख की एंट्री के बाद से ही माहौल गर्म होचु का है। अदनान शेख ने Big boss के घर में जाने से पहले ही कहा था कि अभी तक माहौल काफी ठंडा लग रहा है। इसके अलावा कटारिया के साथ उनका रिश्ता घर के अंदर अलग ही ड्रामा क्रिएट कर रहा है। बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख हर ऐक के साथ उसी के अंदाज में जवाब देता दिखाई पड़ रहा हैं और उन्होंने विशाल को पडा थप्पड़ वाले मामले पर हाल ही में अरमान को भी सलाह देते होई नजर आ रहे हे…..

{ अदनान ने थामा विशाल का हाथ }
अरमान मलिक की पत्नी कृतिका को लेकर किया गया विशाल का कमेंट घर के अंदर हाथापाई की वजह बन गया था इस पूरे मामले को लोगों ने अपने-अपने नजरिए से देखा. किसी ने विशाल पांडे का सपोर्ट किया तो कोई अरमान मलिक के पक्ष में खड़ा हुआ था. अब अदनान शेख ने भी इस मामले पर अपनी बात राखी दी है ।अरमान ने कहा- अगर तुम इतने ही इनसिक्योर हो और तुमको तुम्हारी वाइफ की इतनी परवाह है तो तुम्हारी वाइफ को घर पर क्यो नाही रखा ..?

{ घर में रखते अपनी पत्नी को }
अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी 3 में पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं और उन्होंने आते ही घर मे घटी अरमान मलिक और विशाल पांडे वाले झगड़े में साफतौर पर विशाल का हाथ थामने की कोशीश ठीक समझा है। अदनान शेख ने घर के अंदर जाने से पहले ही एक इंटरव्यू में कहा “इतना सोशलाइज मत करो अपने आप। को ।अरमान को हाथ नहीं उठाना चाहिए था और विशाल के फैमिली के क्लिप देखे मैंने, और वो लोग वाकई अपसेट हैं।इतनीही बात थी तो घर पर राखते अपनी वाइफ को। पर्दे में राखते । बता दें कि विशाल के परिवार ने थप्पड़ वाली बात का खुलकर विरोध किया .https://trendinginnews.com//

क्यों मारा था अरमान मलिक ने थप्पड़ ?
अरमान मलिक के विशाल पांडे को थप्पड़ मारने के पीछे वजह लव कटारिया रहे। क्योंकि लव कटारिया के साथ बैठकर विशाल पांडे ने कृतिका मलिक के बारे में कुछ ऐसी बातें कही थीं की जब अरमान के सामने आईं तो उनका पारा चढ़ गया और अपने आप पर का काबू छूट गया ।बाद में अरमान की पत्नी पायल ने भी शो पर आणे के बाद उन बातों को अलग ही रूप देकर बताया। इसके बाद अरमान के साथ हो रही उसी विषय की बातचीत में लव ने कहा कि मैं तो रैपट मार देता और लव की बात सुने पर अरमान मलिक ने भी विशाल को थप्पड़ मार दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top